डीएम ने बच्चों के संरक्षकों को उचित पालन पोषण के दिए निर्देश, कहा समस्या होने पर तत्काल अवगत कराएं
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना भारत सरकार द्वारा कोविड-19 प्रभावित बच्चों के समर्थन और सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई। कोविड-19 के दौरान ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को असमय खो दिया, उन्हें 18 वर्ष तक 4000 मासिक वजीफा एवं 23 वर्ष के होने पर पीएम केयर फंड से एकमुश्त 10 लाख धनराशि के दिए जाने का प्राविधान किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा के लिए सहायता और अन्य लाभ भी दिए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार ने कोविड से प्रभावित ऐसे बच्चों के साथ खड़े होकर यह सुनिश्चित किया कि बच्चे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। सरकार आपदा की इस घड़ी में कुछ बेहतर करके उनके मन में उज्जवल भविष्य की आशा की नई किरण जगा रही है।
ज़िला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से आच्छादित बच्चों के साथ मिलकर की अपने दिन की शुरुआत की। जनपद में 7 परिवारों के 13 ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने कोविड-19 के दौरान असमय अपने माता-पिता को खो दिया था। सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रभावित बच्चे अपने दादा, दादी, ताई, भाई व बहन के साथ उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी की। उन्होंने बच्चों को अच्छे से अध्ययन करने के साथ नैतिक आचरण का अच्छे से पालन करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह विद्यालय बात कर बच्चों की फीस माफ करायें।
डीएम ने दैनिक जीवन मे ही रही कठिनाइयों के बारे में जानकारी करते हुए 13 का पहाड़ा, न्यूटन के नियम, रेल की पटरियों के मध्य छोडी जाने वाली जगह के साथ ही हिंदी अंग्रेज़ी के सामान्य सवालों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाकर सुपुर्द कर दिए गए हैं। एक बच्ची का प्रवेश केंद्रीय विद्यालय में कराया गया है। बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा बताई गई परेशानियों को दूर करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को निर्देशित किया की वह बच्चों का अच्छे से लालन पालन करें। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी कराया।