संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । सिंघारपुर स्थित केशव सेवा धाम पर सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शर्मा के पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर रामजी शिव देवी फाउंडेशन के तत्वाधान में पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के निवासरत छात्रों को ठंड से बचाव हेतु गर्म वस्त्रों के वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंद रहें।
इस अवसर पर बोलते हुए विभाग प्रचारक के कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास के किसी न किसी सेवा कार्य से जुड़ कर लोगों का सहयोग अवश्य करना चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीतों द्वारा किया गया। साथ ही भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष किया गया।
उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शर्मा ने कहा कि वो आज जो कुछ भी है उसके पीछे उनके माता पिता का आशीर्वाद और प्रेरणा है। साथ ही वो अलीगढ़ के रहने वाले हैं इसलिए इस माटी का बहुत बड़ा कर्ज है जिसको चुकाया नहीं जा सकता। केशव सेवा धाम में चल रहे प्रकल्प से वह अभिभूत हैं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ प्रचारक कालीचरण, सेवा प्रमुख मनवीर, छात्रावास प्रमुख हंसराज शर्मा, विभाग सह संघचालक ललित, विभाग सहसम्पर्क प्रमुख प्रमोद, उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, लोधा ब्लाक प्रमुख ठा. हरेंद्र सिंह, डा. राजीव लोचन, भाजपा नेता विपुल भारद्वाज, नितिन अग्रवाल, राकेश सारस्वत, प्राहिल शर्मा आदि उपस्थित रहें।