प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना संचिता बनर्जी ने दिए बच्चों को सफलता के मंत्र
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। ब्रिलिएंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्पीक मैके फाउंडेशन के तत्वाधान में ओडिसी नृत्य की पाठशाला लगी। इस मौके पर
देश की सुप्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना संचिता बनर्जी ने स्कूल के बच्चों को सफलता के मंत्र दिए । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
विद्यालय के बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए संचिता बनर्जी ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी पर ही यह जिम्मेदारी है कि वह अपनी पुरातन संस्कृति और सभ्यता से संबंध और संपर्क बनाए रखें. उन्होंने कहा कि संगीत और साहित्य के माध्यम से बच्चे अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुडते हैं और इस को सहेजने के लिए प्रेरित होते हैं. हमारी संस्कृति में योग और नृत्य दो ऐसे तत्व हैं जिनके माध्यम से व्यक्ति का मन, मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ और सशक्त होता है। बच्चों से कहा कि वे अपने जीवन में किसी भी एक क्षेत्र का चुनाव करें और उसमें कौशल अर्जित करें। कोई भी सफलता आसानी से प्राप्त नहीं होती। इसके लिए हमें संघर्ष परिश्रम और कठिनाई का मार्ग चुनना होता है।
उन्होंने अपनी ओडिसी नृत्य के मंगलाचरण की प्रस्तुति से भी सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि स्पिक मैके फाउंडेशन के माध्यम से संचिता बनर्जी ने एक बहुत बड़ा संकल्प लिया है । वह युवा पीढ़ी को उनकी संस्कृति और सभ्यता से जोड़कर हम सबको अपनी भारतीयता की पहचान से जोड़ने का काम कर रही हैं। श्याम कुंतैल ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास के विकास के साथ ही उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए प्रेरित करते हैं । यह आयोजन कला और शिक्षा का अद्भुत संगम है।
प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इन बच्चों ने दिखाई प्रतिभा विद्यालय की छात्रा तान्या, कौशिकी, भुवी, वैष्णवी, पलक, विद्या, यक्षा, मेघांशी, आन्या,हिरन्या, नैतिक, पल्लवी ,लक्षिका, दिव्या, वंशिका, अदिति, आकर्षी, आकृति, अनामिका, एवं श्रैष्ठा खरे ने अपनी प्रस्तुति से अतिथियों का मन मोह लिया । इस मौके पर नीतूदास गुप्ता, कनक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।