– हजारों की संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल
रेनू शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर । छतारी के प्राचीन शिव मंदिर से बागेश्वर धाम सरकार की श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ कथा आयोजक बनवारी लाल शर्मा ने पूजा-अर्चना पर किया। भव्य कलश यात्रा में कस्बा सहित आसपास के दर्जन भर से अधिक गांव की करीब 2 हजार से अधिक महिलाओं एवं कन्याओं ने कलश उठाएं हैं।
बागेश्वर धाम सरकार की श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा का सुबह के मुख्य बाजारों से होते हुए भागवत पंडाल में जाकर समाप्त हुई है । कस्बा के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भव्य एवं दिव्य कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भव्य कलश यात्रा में डीजे और बैंड पर बज रहे भक्ति संगीत की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते नजर आए हैं।
गुरुवार की सुबह से भव्य कलश यात्रा को लेकर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बा के रूट को डायवर्ट किया है। जिसके बाद कस्बा में शांतिपूर्ण तरीका कलश यात्रा निकाली है। गुरुवार शाम को कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पांडाल में पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया है श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए कस्बा जनपद समेत अन्य जनपदों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालु निवासी लोगों के यहां पर रुके हैं। कस्बा के एक निजी स्कूल में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को रुकने के लिए व्यवस्था भी की गई है।