ब्लाॅक संसाधन केन्द्र एलमपुर लोधा पर किया गया
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार के कुशल निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत (अस्थिबाधित, श्रवण बाधित,दृष्टि बाधित, बहुआयामी दिव्यांग,सेरेब्रल पाल्सी एवं मानसिक मंद) दिव्यांग छात्रों हेतु उपकरण/सहायक यंत्र वितरण शिविर का आयोजन ब्लाॅक संसाधन केन्द्र लोधा एलमपुर पर किया गया। वितरण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में
(विनय कुमार गिल, प्राचार्य,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,अलीगढ़ एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रभूषण प्रसाद खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अलीगढ़ रहे)
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महोदय ने दीप प्रज्वलन करके किया। वितरण शिविर में कुल ,,,,,,426,,, दिव्यांग छात्रों को उपकरण / सहायक यंत्र वितरण किया गया जिसमे ,76 ट्राई साइकिल,103 व्हीलचेयर 55 सीपी चेयर, 01 वाकिंग स्टिक, 100 एम. आर., किट,11 ब्रेल किट,71श्रवण यंत्र ,45 कैलिपर कुल 462 उपकरण / सहायक यन्त्र वितरित किया गया। शिविर में आये एलिम्को कानपुर के टीम में आर्थो सर्जन रूपल रानी आडियोलाॅजिस्ट विनीत पांडे एवं पुर्नवास विशेषज्ञ सागर कुमार द्वारा बच्चों का परीक्षण किया गया।
प्राचार्य महोदय द्वारा दिव्यांगजन बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। दिव्यांगजन बच्चों को सहानुभूति नहीं उनका अधिकार मिलना चाहिये। अभिभावकों से अपील की कि वे सभी अपने बच्चों को स्कूलों में नामांकन कराएं और शिक्षा अधिकारी इनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दें ।
समापन शिविर में बेसिक शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा गिरिराज सिंह, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ॠषी सिंह, मोनिका शर्मा ,डायट प्रवक्ता ,वीरेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय एलमपुर जिला व्यायाम शिक्षक सुशील शर्मा, सतीश सिंह एवं विशेष शिक्षक धर्मेंद्र,मुन्ना प्रसाद, देवेश,विनोद,दिलीप, अनामिका सिंह,लतेश सिंह एवं हृदेश शर्मा फिजियोथैरेपिस्ट ने सहयोग प्रदान किया।