नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
(राजस्थान):- अलवर जिले के रैणी मे उपखण्ड अधिकारी को क्षेत्रवासियो ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घौषित करवाने को लेकर रैणी उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल को शुक्रवार को मुख्यमंत्री-राजस्थान सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पानी का अभाव है,पानी की कमी के कारण फसल उत्पादन,पशुपालन, उधोग धंधे और जनजीवन पूर्णतया प्रभावित है।भूजल स्तर बहुत नीचे जा चुका है,इस वजह से पेयजल की स्थिति बहुत चिंताजनक है।
बोरवेल में लाखों रूपए खर्च करने के बाद भी किसानों को पानी नहीं मिल रहा है,इस वजह से किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे है।
वर्तमान समय में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्र में रवि की फसल का उत्पादन किसान नही कर पा रहे है,इस वजह से बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
पिछले कुछ महीनो से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर 13 जिलों की आम जनता राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध कर रही है पूर्वी राजस्थान की आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए पानी की गंभीर समस्या का समाधान करने को लेकर मुख्यमंत्री से निवेदन है कि हमारे राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षैत्र रैणी, माचाड़ी,राजगढ, जामडोली आदि बांधो को जोड़ा जाए ERCP सयुक्त मोर्चा राजस्थान अध्यक्ष जवान सिंह मोहचा , राजेश इंटोली छात्र नेता, हेमन्त दीवान,सुखदेव जामडोली,अशोक बाजोली,बिजेंद्र मीणा,राकेश मीणा,बलराम बालोत,अशोक रामपुरा,गोलू महर,रविंद्र मीणा,छोटू रैनी,रोहिताश जामडोली,दीपक जागा,शशिकांत,मंजीत,जीतू जांगिड़, नागराज शर्मा आदि युवा साथी मौजूद रहे।