अपने उद्बोधन में मंच पर ही कर दिया ऐलान
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद के नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जनपद के मशहूर चित्रकार शिवाशीष शर्मा को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ द्वारा शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान से सम्मानित किया गया है। संस्थान के सभागार में अभिनंदन पर्व का आयोजन किया गया जिसमें सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र एवं इक्यावन हज़ार रूपये की धनराशि भेंट की गई। कार्यक्रम में शिवाशीष के साथ इनके पिता वरिष्ठ कवि प्रेम किशोर पटाखा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शिवाशीष ने अपने उद्बोधन में अपने पिता की कई बाल कविताऐं भी सुनाईं और मंच से ही अपना पुरूस्कार अपने पिता को समर्पित कर दिया। उद्बोधन खत्म होने के बाद मंच से नीचे आकर शिवाशीष ने अपना पुरूस्कार और धनराशि का चैक अपने पिता के हाथों में रख दिया और चरण स्पर्श किऐ।
चित्रकार शिवाशीष ने बताया कि पूरे अलीगढ़ मंडल में अभी तक का चित्रकला का यह पुरस्कार पहली बार किसी चित्रकार को मिला है। सुविख्यात चित्रकार शिवाशीष शर्मा का जन्म 15 नवंबर 1986 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ। 6 वर्ष की अवस्था से ही इनकी चित्रकला प्रतिभा स्फुटित हो गई थी।
मात्र 10 वर्ष की आयु में ही जन्माष्टमी पर्व पर इन्होंने भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर बनाई जो दिल्ली के एक प्रसिद्ध समाचार पत्र में प्रकाशित हुई। 2019 में मात्र 7 दिनों में सिक्खों के 24 गुरुओं की 12 फीट चौड़ी 6 फीट ऊंची इनकी बनाई ऑयल पेंटिंग की भारत के प्रधानमंत्री द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। यह 24 पेंटिंग्स करतारपुर कॉरिडोर में लगाई गई थीं। शिवाशीष को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी भी सम्मानित कर चुके हैं इन्होंने अब्दुल कलाम जी को पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट भी की थी।