नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
(अलवर राजस्थान) :- राजगढ । उपखण्ड प्रषासन राजगढ की ओर से आयोजित चार दिवसीय मत्स्य उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को कस्बे के गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का गायक कलाकार सुरजीत सिंह ने गणेश वंदना करके शुभारम्भ किया। सर्वधर्म सभा में सैकडो महिला-पुरूषों ने भाग लिया। इसके अलावा मत्स्य उत्सव कार्यक्रम के तहत कस्बे के प्राचीन एवं ऐतिहासिक धरोहर कुण्ड में दीपदान का कार्यक्रम हुआ। कुण्ड को रंग-बिरंगी रोशनी एवं दीपक जलाकर सजाया गया। जिससे कुण्ड दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा।
कुण्ड के मुख्य मार्गो पर रंगोली बनाई गई तथा आस-पास के मकानों पर महिलाओं द्वारा दीपक जलाए गए। जैसे कुण्ड मौहल्ले में दीपावली का पर्व मनाया जा रहा हो। आकर्षक सजावट को देखने के लिए सैकडों की संख्या में महिला-पुरूषों की भीड उमड पडी तथा लोग इस दृश्य के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजगढ -लक्ष्मणगढ के विधायक प्रतिनिधि पुत्र उम्मेदी लाल मीना ने प्राचीन एवं ऐतिहासिक धरोहर कुण्ड का जीर्णोद्धार कराने के लिए विधायक से मांग पूरी कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ठिकाना गंगाबाग के महन्त प्रकाश दास महाराज ने प्राचीन एंव ऐतिहासिक धरोहर कुण्ड का जीर्णाेेद्धार कराए जाने की पुरजोर मांग की साथ ही कुंड के आसपास गंदगी ना पटकने की भी मोहल्ले वासियों ने पुरजोर मांग की और कुंड में गंदगी फैलाने वालों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने की भी मांग की गई।
और कुंड के आसपास बैठने के लिए बेंच लगवाए जाने की मांग की गई। इस प्राचीन कुंड का जीर्णोद्धार के साथ-साथ इसके आसपास साफ सफाई रखने की भी मांग की गई। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार जुगीता मीना, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुंशी लाल गुप्ता, खेमसिंह आर्य, पार्षद पवन सिंह नरूका, गोविन्द, नागपाल शर्मा आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया। तथा तहसीलदार जुगीता मीणा का साल उढाकर स्वागत किया गया।