रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ आगमन की सूचना पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं, छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती ने बताया कि कल अलीगढ़ में मुख्यमंत्री के आगमन पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह तोमर के नेतृत्व में 10 सदस्य के एक प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने की प्रशासन से मांग की है।वहीं समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह ने कहा प्रदेश में किसानों को अभी तक पहले का गन्ना भुगतान नहीं किया गया है, सरकार सभी गन्ना किसानों को भुगतना करें, वहीं पिछले दिनों आए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वारा दिए गए।
निर्देश डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी अच्छे डॉक्टर बेहतर इलाज बेहतर इलाज व्यवस्था न किए जाने के खिलाफ अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश सचिव ठाकुर सोमवीर सिंह ने कहा लगातार स्मार्ट सिटी के नाम पर घपला हो रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार भी आज तक सड़क में गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है।
घपले में शामिल सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों का शाम में आवश्यक बैठक निर्णय लिया है कि कल ज्ञापन देने जाएंगे अगर प्रशासन ने रोका तो ने कहा कि अगर रोका गया तो मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने और पुतला फूंकने का काम करेंगे ।
बैठक में मौजूद रहे समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह तोमर सामाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ठाकुर सोमवीर सिंह छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती जिला सचिव शमशेर सैफी मुकेश वशिष्ट राकेश यादव आरिफ सिद्दीकी किरण बाल्मिकी भीम सिंह जुबैर अब्बासी उमेश यादव अदिल अब्बासी खालिद जावेद बिलाल उपेंद्र यादव समीर खान आदि लोग मौजूद रहे।