– ग्यारह हज़ार से अधिक मरीजों को मिल चुका है लाभ
संजय सोनी की रिपोर्ट
हाथरस । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जनपद के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत जनपद में अबतक 11 हजार 500 से भी ज्यादा लोगों को लाभ मिल चुका है।
हाथरस तहसील के गुमानपुर गांव के निवासी 74 वर्षीय गंगा राम को मोतियाबिंद की शिकायत थी। उनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क हुआ। वह बताते हैं कि उनके एक आंख का ऑपरेशन फरवरी माह में हुआ था। जिसके बाद दूसरी आंख का ऑपरेशन इसी महीने हुआ है। अब वह पहले से काफी अच्छे से देख पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना बेहद अच्छी योजना है। इस योजना की वजह से ही वह आज अच्छे से देख पा रहे हैं।
गुमानपुर की ही निवासी अनीता शर्मा को भी देखने में परेशानी हो रही थी। जांच करवाने पर उन्हें मोतियाबिंद का पता चला। गोल्डन कार्ड होने के चलते उनका आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज हुआ। उन्होंने कहा कि कार्ड होने की वजह से उनका कोई भी खर्चा नहीं हुआ।
वहीं, हाथरस तहसील क्षेत्र के गांव बघाऊ के रहने वाले अशोक कुमार की पत्नी कमलेश देवी के हाथ पर फोड़ा हो गया था। जिसकी जांच करवाने पर वह बोन ट्यूमर निकला। जिसके बाद आयुष्मान योजना के तहत उनका ऑपरेशन हुआ। अब कमलेश देवी को पहले से काफी आराम है।
—
जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रभात सिंह ने बताया कि योजना के तहत 11522 लाभार्थियों को लाभ मिल चुका है। विभाग द्वारा लगातार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस योजना से पात्र लाभार्थियों को उपचार में मदद मिल रही हैं।
—
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ नोडल अधिकारी डॉ. नरेश गोयल ने बताया कि योजना के तहत लाभार्थियों को सरकारी व निजी अस्पताल में इलाज मुहैया कराया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना बेहद अच्छी योजना है। उन्होंने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी योजना के तहत निशुल्क इलाज पाने के लिए अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लें।