ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। बाद ग्राम स्थित श्रीहित हरिवंश महाप्रभु की जन्मभूमि मंदिर परिसर में सम्पन्न हुए “हितोत्सव” में राष्ट्रीय ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल,नई दिल्ली के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवं रिफाइनरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश सिंह तरकर का सम्मान किया गया । उन्हें यह सम्मान अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा श्रीहित रास मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज, श्रीहित हरिवंश महाप्रभु की जन्मभूमि मंदिर के महंत श्रीहित दंपति किशोर महाराज (काकाजी) व राष्ट्रीय ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर दिया । साथ ही उन्हें “लोकतंत्र स्तम्भ पत्रकार सम्मान” की उपाधि से अलंकृत किया।
राष्ट्रीय ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल,नई दिल्ली के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह तरकर अत्यंत मिशनबद्ध, जुझारू व कर्मठ पत्रकार हैं।इन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एक्सक्लूसिव रिपोर्टिंग करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जो कि अति प्रशंसनीय है।हमारी संस्था उनको सम्मानित करके अत्यंत हर्ष व गौरव की अनुभूति कर रही है। हम प्रभु से उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं।
इस अवसर पर के.डी. मेडीकल कालेज एंड हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, भागवताचार्य रामप्रकाश भारद्वाज “मधुर”, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, रासाचार्य पंडित देवेंद्र वशिष्ठ , पंडित राधावल्लभ वशिष्ठ, लालू शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।