संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्डलाइन द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में चौदह से बीस नवम्बर तक मनाये जाने वाले ‘चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह’ का शुभारम्भ जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, अपर आयुक्त कंचन शरन, नवागत सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, एसीएम प्रथम संजय मिश्रा, डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ, डीसीआरबी प्रभारी राम कुंवर सिंह, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला थाना, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई, थाना क्वार्सी में सुरक्षा बंधन बाँध कर किया गया ।
जहाँ विभिन्न स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी को सुरक्षा बंधन बाँध कर अपनी सुरक्षा का वादा भी लिया । जिलाधिकारी ने बच्चों से बाल दिवस के मनाये जाने विषयक सवाल भी किये । जिसके जवाब में बच्चों ने बाल दिवस को अपने लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन बताया । बच्चों ने बताया कि चाचा नेहरु बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसलिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों के खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया । चाइल्ड लाइन द्वारा लाये गए बच्चे रानी लक्ष्मीबाई व् पेड़ की पोशाक पहन कर उपस्थित हुए थे । जिसपर जिलाधिकारी ने बच्चों को रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास व् पर्यावरण संरक्षण का पाठ भी बखूबी पढ़ाया । एस एस पी कलानिधि नैथानी ने सभी बच्चों को चॉकलेट भी दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए बच्चों का विकास बहुत जरूरी है । ऐसे में समाज की जिम्मेदारी है कि बच्चों को रहने योग्य उपयुक्त माहौल व् उत्तम शिक्षा उपलब्ध करायी जाये ताकि आगे चलकर बच्चों देश के उत्थान में अपना योगदान दे सकें ।
इस अवसर पर उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्डलाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ पर्यावरणविद सुबोध नंदन शर्मा, गौरव चंदेल, सौरभ ठाकुर, रूचि सक्सेना, सीमा भारती, रेखा सिंह, मधु शर्मा, ज्योति सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।