-टीकाकरण के प्रति 14 परिवारों को किया जागरूक
संजय सोनी की रिपोर्ट
कासगंज । जिले के सहावर ब्लॉक के ग्राम गुनौर में यूनिसेफ व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामुदायिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें गाँव वालों को नियमित टीकाकरण के प्रति 14 विरोधी परिवारों को राज़ी करने के लिए जागरूक किया। साथ ही परिवार को टीके का महत्व गिनाया और बीमारी की गंभीरता के बारे में जानकारी के साथ – साथ नियमित टीकाकरण के फायदे बताकर सामुदाय में फैली भ्रान्तियों को दूर कर टीका लगवाने के लिए राजी किया ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय व सामुदायिक स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है । इसका मुख्य उद्देश्य टीकाकरण से मना करने वाले विरोधी परिवार को मनाना व समुदाय में टीके के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए बैठक आयोजित की जा रही है । जिससे मना करने वाले परिवार को समझाया जा सके । उन्होंने सभी अभिभावको से अपील की है कि अपने बच्चों का टीकाकरण करवाकर उनको जानलेवा बीमारियों से बचाए ।
यूनिसेफ ब्लॉक मोबलाइज़र लईक अहमद व एएनएम सुधांशु ने गाँव के प्रभावशाली व्यक्ति के साथ पंचायत घर पर बैठक की । बीएमसी लईक ने १૪ इनकार करने वाले परिवारों को टीकाकरण के फायदे गिनाकर उनमें फैली हुई भ्रांतियों को दूर किया । और टीकाकरण करवाने के लिए राजी किया,साथ ही साथ ही गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व होने वाली 4 एएनसी जांच के बारे में विस्तार से समझाया । उन्होंने बच्चों को हेपाटाइटिस,टीबी,काली खाँसी,गलघोटू,निमोनिया, खसरा रुबैला, रोटावायरस जैसी जानलेवा बीमारियों के बारे में जागरूक किया । बैठक के पश्चात सभी गांव के लोगों ने संकल्प लिया कि अपने बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए समझदारी दिखाएंगे टीकाकरण जरूर कराएंगे । बैठक में आशा सुखदेवी, नेमादेवी, रेखादेवी, आंगनबाड़ी, विमलेश, कमलेश व गाँव के लोग उपस्थित रहे ।
– टीकाकरण न होने से गंभीर बीमारियां:
•टिटनेस
•हेपाटाइटिस
•पोलियो
•टीबी
•काली खाँसी
•गलघोटूँ
•निमोनिया
•खसरा