कल्लू खॉ की 5000 रूपये से मदद
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । शासकीय पद पर रहते हुए किसी जरूरतमंद की मदद कैसे की जाती है यह देखना और सीखना है तो इंद्र विक्रम सिंह से सीखिए। इंद्र विक्रम सिंह वर्तमान में जिला मजिस्ट्रेट अलीगढ़ हैं। जब से आपने अलीगढ़ के डीएम के तौर पर दायित्व संभाला है। आप के दरबार से कोई भी जरूरतमंद निराश होकर नहीं लौटा। प्रदेश में कुछेक ज़िला मजिस्ट्रेट ही ऐसे होंगे जो नियमित समय से कलक्ट्रेट कार्यालय उपस्थित हुए लोगों की शिकायतों समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ निस्तारित करा रहे हैं। इन्हीं में से एक अलीगढ़ के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह जी हैं, जो फरियादी के चेहरे को पढ़ उसकी समस्या को तुरंत समझ लेते हैं।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह शुक्रवार को प्रतिदिन की भांति कलक्ट्रेट में जनसुनवाई कर रहे थे। जन सुनवाई के दौरान कल्लू खां निवासी नई बस्ती अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। कल्लू खां ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, इसी माह उन्हें अपनी बेटी की शादी करनी है। परिचित एवं परिजनों से सहयोग नहीं मिल रहा है। आपके बारे में अखबार में आता है और लोगों से भी सुना है की आप किसी को निराश वापस नहीं भेजते।
जिलाधिकारी ने एक पिता की फरियाद को गंभीरता से समझते हुए तत्काल लोकवाणी मद से 5000 रूपये की मदद कर उनकी पुत्री की शादी सकुशल संपन्न होने की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए डीएलसी को श्रमिक पंजीयन होने की दशा में श्रमिक पुत्री विवाह योजना के तहत लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी से मदद पाने के बाद कल्लू खां ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पैसे उनकी बेटी की शादी की जरूरतों को पूरा करने में काफी सहायक होंगे। जनसुनवाई के दौरान कार्यालय कक्ष में अपनी समस्या लेकर आये मालिक चौक निवासी वीरपाल सिंह ने कल्लू खां को 1100 की मदद की।