संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद न्यायधीश डॉ बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में सामाजिक संस्था आज़ाद फाउंडेशन व ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सयुक्त तत्वधान में ’’सर सैयद मीट 2022’’ एवं ’’राष्ट्रीय लोक अदालत’’ विषय पर जागरूकता कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आज़ाद फाउंडेशन द्वारा पिछड़े वर्ग व मलिन बस्तियों में आये बदलाव का एक प्रभावशाली बदलाव देखने को मिला जिसको मुख्य अतिथि डॉक्टर बब्बू सारंग द्वारा सराहा गया।
उन्होंने कहा एक अच्छे ओर मज़बूत समाज को विकसित करने में सामाजिक संस्थाओ का बड़ा योगदान होता है। विशिष्ट अतिथि सीजेएम रघुवेन्द्र मानी ने राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत वाद के निपटारे का बेहतरीन माध्यम है, जिसके प्रति हम सबको जागरूक होना बेहद आवश्यक है तभी हम उसका लाभ ले पाएंगे।
विशिष्ट अतिथि सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण महेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद दायर करने का आसान और औपचारिक तरीक़ा बताया ताकि पीड़ित को त्वरित न्याय मिल सके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में भी चर्चा की। संस्था की सचिव शाज़िया सिद््दीकी ने संस्था के सामाजिक उद््देश्यों को साझा किया जिसमें शिक्षा व महिला सशक्तिकरण पर किये जा रहे कार्य व ज़रूरी बदलाव को साझा किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डॉ हम्माद उस्मानी निदेशक स्वास्थ्य अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने संस्था के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की। सैयद अली नवाब ज़ैदी डिपार्टमेंट ऑफ लॉ ने धरातल पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम करने की सलाह दी। कार्यक्रम में जॉनी फोस्टर, रिहाना शाहीन, शानीला सिद््दीकी, जुनैद आलम, शबनम फारूखी, सूफिया जावेद, ज़फर मोहम्मद, तबस्सुम खां, डॉ पी कुमार, डॉ भरत के वार्ष्णेय, चेतन केसवानी, डॉ एस के शर्मा, डॉ तरुण वार्ष्णेय, लताफत राजा, डॉ मलखान सिंह, नदीर जमाल डॉ अनूप कुमार उपस्थित रहे।