ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग की बैठक आयोजित हुई जिला कार्यालय सृष्टि रिपोर्ट पर आहुत की गयी जिसमे N H R S C के आगामी होने वाले अधिवेशन दिनांक 17-18 दिसम्बर की विस्तृत चर्चा की गई। महासचिव सोनम चौधरी ने कार्यक्रम की रूप रेखा समस्त कार्यकर्ताणी के सामने रखी।
जिससे होने वाले अधिवेशन मे अधिक से अधिक संख्या मे एकजुट करने की कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम को सफल आयोजन कर समाज मे व्यस्त, भ्रष्टाचार, बेईमानी, उत्थान आदि विषय को लेकर रमा पाठक ने अपने विचार रखे कार्यक्रम मे जिला प्रभारी संजय अग्रवाल, अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, उपाध्यक्ष सतीश चंद्र, महासचिव सोनम चौधरी अन्य क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ ने जोरदार से इस कार्यक्रम को सफल बनाया तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी ।