संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । स्वास्थ्य विभाग व चाई संस्था के सहयोग से नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, गर्भावस्था जांच के साथ-साथ एएनसी व एचवीएनसी एवं अन्य मुद्दों को और बेहतर बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोधा एवं इगलास में डाटा वेलीडेशन बैठक आयोजित की गई।
जिसमें ब्लाक पर स्थित डॉ. एसपी सिंह एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रोहित भाटी व अन्य सहयोगी स्टाफ द्वारा उक्त पोर्टल पर अधुनान्त रिपोर्ट को फिजीकल रिपोर्ट दारा मिलान कर प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर उक्त को और बेहतर बनाने हेतु चर्चा की गई।
इस दौरान डाटा वेलीडेशन में कमी पाए जाने हेतु डॉ. एसपी सिंह ने स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि यह बैठक उक्त कमियों को सुधारकर पुनः समीक्षा बैठक आगामी दो नवम्बर को आयोजित की जाएगी।
ब्लाक इगलास के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रोहित भाटी ने बताया कि समीक्षा बैठक गुणवत्ता पूर्ण रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक में फिजिकल और ऑनलाइन डाटा का मिलान किया गया। इसमें सुधार करने के लिए अगली बैठक दो नवम्बर को आयोजित की जाएगी।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित भाटी, बीपीएम राजेश कौशिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप सहगल, एचईओ स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार, जिला एचएमआईएस डाटा सहायक जितेन्द्र कुमार, ब्लॉक लोधा के बीपीएम सौरव, आईओ अजय एवं एमओआईसी डॉ. अमित शर्मा और चाई संस्था के प्रतिनिधि विजय कुमार गर्ग एवं सीफार संस्था प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।