संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनरतले ग्रेनो बैंक्ड ट्रैक रिंक, गौतम बुद्ध नगर में 27 से 30 अक्टूबर के मध्य आयोजित 8 वीं उत्तर प्रदेश राज्य रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 में अलीगढ़ के 2 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए। जिनमें श्रुति भारद्वाज ने 1 स्वर्ण व 2 कांस्य तथा कु० दीपिका पाठक ने 1 रजत व 1 कांस्य पदक हासिल किया। रविवार रात टीम के लौटने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
इस चैंपियनशिप में अलीगढ़ के बालक एवम् बालिका वर्ग के कुल 15 खिलाड़ियों प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप में विभिन्न जनपदों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में इनलाइन स्पीड स्केटिंग में श्रुति भारद्वाज, आकृति गुप्ता, इनाया जिंदल, अग्रिम गुप्ता, आरव तिवारी, अंकित, समर्थ जादौन, सचिन कुमार, गौरव शर्मा ने भाग लिया।
क्वार्ड स्पीड स्केटिंग में कु० दीपिका पाठक, समीक्षा सिंह, अथर्व तिवारी, अविरल अग्रवाल, वंश, शौर्य राज सिंह आदि ने भाग लिया प्रतियोगिता में नीरज तिवारी, स्वाति गुप्ता, दुर्गेश कुमार, शशांक चौरसिया आदि के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर सफलता हासिल की।
इस मौके पर भावना जिंदल, अंजु तिवारी, पंकज कुमार तिवारी, अरविंद गुप्ता, मानस जिंदल, राजकुमार भारद्वाज, लोकेश पाठक, सुधीर जादौन, राजीव कुमार अग्रवाल, नेमपाल सिंह, विशन सिंह, बबिता शर्मा, कमलेश देवी आदि ने हार्दिक बधाई दी। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी दिसंबर माह में बेंगलुरु में आयोजित होने वाले 60 वें राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग खेलों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।