रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन (सुनील)राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर द्वारा मो.मोहसिन मेवाती को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर मो.मोहसिन मेवाती को लोगों ने बधाई दी।
मो.मोहसिन मेवाती ने कहा कि वह पूरी निष्ठा से किसान यूनियन की मजबूती के लिए काम करेंगें।
धी संगठन में उन्हें पहले प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी थी लगाता संगठन को मजबूत करने की वजह से मुझे प्रदेश प्रवक्ता से प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है ।
खासतौर से किसान वर्ग इस समय त्राहि – त्राहि मचा रहा है।किसान हित के लिए जल्द ही आंदोलन शुरू करेंगें। प्रदेश महासचिव मुकेश वशिष्ट ने कहा कि मौ मोहसिन मेवाती की लगातार संगठन को मजबूत कर रहे हैं और लगातार किसानों की आवाज उठाने का काम करते हैं जिसको देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने इन्हें प्रवक्ता से प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है इसके लिए इन्हें हम बधाई देते हैं।