ज्ञान महाविद्यालय में शिक्षकों के शिक्षण में नवाचार पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़। आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय में शिक्षण में नवाचार पर अतिथि व्याख्यान शिक्षक-शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित कराया गया। जिसमें अमरीका से आईं मुख्य वक्ता एसोसिएट डीन फ्लोरिडा विश्वविद्यालय,यू एस ए, डॉ.लक्ष्मी गोयल ने शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए नवाचार के प्रयोग को उपयोगी बताया साथ ही उन्होंने भारत के युवा विद्यार्थियों में नवाचार की असीम संभावनाओं को महत्तवपूर्ण बताया।
विशिष्ट अतिथि अमेरिका से आये साउंड के विशेषज्ञ प्रोफेसर क्रिस फ्लोवर्स ने ध्वनि व प्रकृति के मानव जीवन के प्रभाव पर संक्षिप्त चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ से.नि.आई.पी.एस. पूर्व पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र सरकार श्रीदेवी गोयल,डॉ.लक्ष्मी गोयल व क्रिस, महाविद्यालय के सचिव दीपक गोयल, प्राचार्य डॉ. वाई.के गुप्ता प्रबंधक मनोज यादव द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती वंदना के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय भी कराया गया।
मुख्य अतिथि वक्ता अमरीका फ्लोरिडा विश्वविद्यालय की डीन डॉ. लक्ष्मी गोयल ने अध्यापन में नवाचार विषय पर अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यार्थियों की रुचि को बढ़ाने के लिए नवाचार के अभिनव प्रयोग आवश्यक है।
डॉ लक्ष्मी ने कक्षा में विद्यार्थियों को अनुभव, शोधकार्य, करंट अफेयर्स, सलाह के साथ विषयवस्तु मुल्य, प्रारूप और उपकरण के रूप में कहानियों बनाकर पढ़ाना तथा विदेशों में प्रचलित सीखने के नवाचार वार्क(वी. ए. आर. के. मॉडल-वी से विजुअल,ए से ऑडिटरी,आर से रेडिंग व के से काईनस्थेटिक का प्रयोग करना व काहूट वेबसाइट से क्विज व पोल के माध्यम से प्रशिक्षण को रुचिकर बनाना सिखाया।अधिशासी अधिकारी डॉ.ललित उपाध्याय ने डॉ लक्ष्मी गोयल द्वारा दिये गए शिक्षण में इनोवेशन पर सार संक्षेप प्रस्तुत कर प्रतिभागियों के अनुभव साझा करवाए।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. भावना सारस्वत तथा संचालन वर्धा शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ जी जी वार्ष्णेय, सी ई ओ नरेंद्र गौतम, ज्ञान आईटीआई प्रधानाचार्य गौरव कुमार,संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय आगरा के शिक्षनगण डॉ सुषमा सत्संगी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएँ व ज्ञान निजी आईटीआई,अलीगढ़ व ज्ञान दीप आईटी आई रुहेरी हाथरस अनुदेशकों ने
प्रतिभाग किया।