कब्जे से चोरी के 15 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, अवैध असलहा व रुपये बरामद
रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना गाँधीपार्क पुलिस टीम ने कमालपुर रोड अलीनगर स्कूल के सामने से अभियुक्त 1.पंकज पुत्र विनोद कश्यप नि0 मौहल्ला होली चौक धनीपुर मण्डी थाना महुआखेडा जनपद अलीगढ़ 2.अर्जुन उर्फ अजय पुत्र नरेन्द्र शर्मा नि0 लोसरा थाना लोधा जनपद अलीगढ़ 3.राजू पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा नि0 बकरादपुर थाना हरदुआगंज
जनपद अलीगढ़ 4. भोला उर्फ हिमांशु पुत्र कन्हैयालाल नि0 बाबा कालोनी थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़ 5.जिनेश पुत्र देवेन्द्रपाल निवासी होली चौक धनीपुर थाना महुआखेङा जनपद अलीगढ़ 6.वीरू पुत्र मेघसिंह निवासी गली नं0 04 डोरी नगर थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़ 7.जगदीश उर्फ विष्णू पुत्र भगवान सिंह निवासी मदारपुर थाना बरला
जनपद अलीगढ़ 8.सुमित पुत्र सुधीर बंसल निवासी पी0ए0सी0 के सामने गोकुल बिल्डिंग के पास थाना महुआखेङा जनपद अलीगढ़ को एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व 15 मोबाइल (विभिन्न कम्पनी) व 2800 रूपये व एक मोटर साइकिल हीरो होन्डा शाइन के साथ गिरफ्तार किया ।