रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय की साहित्यिक समिति के सहयोग से मंगलवार को भारतीय डाक विभाग, अलीगढ़ मण्डल द्वारा ‘ढाई आखर’ के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर की पत्र-लेखन प्रतियोगिता विज़न फॉर इण्डिया, 2047 विषय पर महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गयी, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने सपनों के भारत की परिकल्पना को पत्र पर उकेरा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उप प्राचार्य डॉ.हीरेश गोयल, सी.ई.ओ. श्री नरेन्द्र गौतम तथा डाक विभाग के पी.आर.आई. श्री संजय खन्ना ने संयुक्त रूप से किया। डाक विभाग के पी.आर.आई. श्री संजय खन्ना ने विद्यार्थियों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं, डाक टिकट, सुकन्या योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया।
उप प्राचार्य डॉ. हीरेश गोयल ने कहा कि पत्र लेखन के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारत के स्वर्णिम युग की कल्पना को कलमबद्ध किया है।कार्यक्रम का संयोजन व संचालन साहित्यिक समिति प्रभारी डॉ.बीना अग्रवाल ने किया।महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के लगभग एक सौ पचास से अधिक विद्यार्थियों ने भारत के 2047 दृष्टिकोण पर पांच सौ से एक हजार शब्दों में अपने विचार पत्र पर लिखे।
प्रतियोगिता में कला, विज्ञान, वाणिज्य तथा शिक्षक-शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिशासी अधिकारी डॉ. ललित उपाध्याय, शोभा सारस्वत, मेघा अरोरा,डॉ. दुर्गेश शर्मा, डॉ. शचि भारती, डॉ पवन अग्रवाल, मौ.वाहिद,डॉ.चेतन सैनी, हरीश शर्मा, तथा डाक विभाग के श्री अवतार कर्दम व विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।