अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अ. भा. श्री वैश्य बारहसेनी महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक श्री वार्ष्णेय मंदिर स्थित महासभा कार्यालय में सम्पन्न हुई। सभा की अध्यक्षता इंजी सुशील वार्ष्णेय, दिल्ली ने की। संचालन योगेश गुप्ता एल आई सी ने करते हुए सभी पदाधिकारीयों को मंचसीन कराया। श्री वार्ष्णेय कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत सभा आरम्भ हुई। महामंत्री ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसे सर्वसम्मिती से अध्यक्ष जी ने पारित की। सभा में नए कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीत किया गया ।
जिसमें, राजा बाबू वार्ष्णेय बिसौली, अन्नू बीड़ी अलीगढ, ओंकार गुप्ता नोएडा, प्रभात रजनीश अलीगढ, सुनीत कुमार बबराला, डिपिन चंद बजीरगंज, विनोद कुमार मुरादाबाद, वीरेंद्र वार्ष्णेय इस्लाम नगर, महावीर प्रसाद हयात नगर, आदि थे। मार्च 2022 में महासभा की नवीन कार्यकारिणी का गठन लोकतान्त्रिक तरीके से संविधान के अनुरूप चुनाव अधिकारीयों की देख रेख में सम्पन्न हुआ जिसमें सम्पूर्ण भारत के वार्ष्णेय समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.जैसा कि हर चुनाव में होता है एक पक्ष जीतता है दूसरा हारता है,
इस चुनाव में जो पक्ष हार गया उसने असंवेधानिक तरीके से कार्य कर गैर कानूनी रूप से काल्पनिक समिति का गठन कर रजिस्टार कार्यालय पहुंच कर नवीन निर्वाचित कार्यकारिणी की गठन प्रकिर्या में रोड़े अटकाने का प्रयास किया, किन्तु नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों के प्रयास से महासभा का रिंन्युवल 14-12-20 से पांच वर्ष 14-12-25 तक का हो गया है।
आज की बैठक में सर्वसम्मिती से निर्णय लिया गया कि ऐसे असंवेधानिक और समाज विरोधी लोगों का सामाजिक वहिष्कार किया जाय।
महासभा का मुखपत्र बारहसेनी पत्र है, जो 100 वर्ष से अधिक पुराना है, यह पत्र भी महासभा के अधीन है, इसके सम्पादक, मुद्रक, प्रकाशक भी गैर कानूनी कार्य कर रहे हैं ।
मार्च 2022 से अभी तक पत्र में नवीन अध्यक्ष, महामंत्री एवं कौशध्यक्ष के नाम प्रकाशित नहीं किये हैं, साथ ही उन्होंने महासभा के पदाधिकारीयों को विश्वास में लिए बिना बैंक अकाउंट फ्रीज करा कर नया बैंक अकाउंट दूसरे बैंक में खोल लिया है, जो पूर्ण तया गैर कानूनी है। अतः सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि ऐसे सम्पादक, मुद्रक, प्रकाशक को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर नवीन सम्पादक मंडल का गठन किया जाय।
सभा में प्रमुख रूप से सर्व श्री एल डी वार्ष्णेय, इंजी दिनेश वार्ष्णेय, श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय, इंजी सुशील वार्ष्णेय, योगेश गुप्ता एल आई सी, एड अनिल राज गुप्त, सतेन्द्र वार्ष्णेय सर्राफ, सुनील गुप्ता बम्बई वाले, डॉ चंद्र शेखर ऋषि, एड विनय कुमार वार्ष्णेय, सुभाष चंद भोलेनाथ, श्रीमती सुनीता वार्ष्णेय दिल्ली,श्रीमती दुर्गेश वार्ष्णेय, श्रीमती प्रज्ञा वार्ष्णेय सासनी, आदि उपस्थित हुए।