नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
(अलवर राजस्थान):- अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे में पूर्व सरपंच पलवा एवं जिला परिषद सदस्य किसान नेता श्री गौकुल राम मीना के नेतृत्व में पंचायत समिति रैणी की सदस्य श्रीमती कमलेश मीना ने क्षेत्रीय विधायक श्री जौहरी लाल मीना को ज्ञापन दिया। श्रीमती कमलेश मीना के प्रतिनिधि मोहर सिंह ने बताया कि माचाड़ी की हौद के नाम से प्रसिद्ध माचाड़ी की झील का निर्माण माचाड़ी के मध्यकालीन शासको द्वारा किया गया था।
माचाडी की झील से माचाड़ी ग्राम पंचायत का लगभग 49 हैक्टेयर कमांड एरिया लाभान्वित होता हैं। इसके भरने से आस पास के गांवों के कुओं का भूजल स्तर भी रिचार्ज होता हैं। तथा पेयजल की समस्या का समाधान भी होता हैं। इस झील के निर्माण के बाद आज तक इसका जीर्णोद्धार नही होने से यह झील अब जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं।
और देखरेख के अभाव में अपना अस्तित्व खोती जा रही है। और बांध की मोरी खराब होने के कारण सारा पानी व्यर्थ बहकर निकल जाता है। इस झील का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कराकर इसमें अलवर की सीलीसेढ झील की तर्ज पर इसमें विभिन्न पर्यटन सम्बंधी गतिविधियां शुरु की जा सकती हैं। इस झील के ऊपर पहाड पर माचाड़ी का किला स्थित हैं।
जिससें यहां का दृश्य पर्यटन की दृष्टि से अति सुंदर एवं रमणीय बन जाता हैं। राज्य सरकार भी ग्रामीण पर्यटन को बढाया देने पर जोर दे रही हैं। माननीय विधायक ने इस झील के विकास का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अलेई जी एस एस के अध्यक्ष रामखिलाड़ी मैनेजर अलेई तथा घम्मन फौजी व मिडिया कर्मि नागपाल शर्मा भी मौजूद रहे।