अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि करवा चौथ में बन रहे कई शुभ संयोग,सांय शुभ मुहूर्त में करें पूजन करवा चौथ 13 अक्टूबर को है। महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखकर सुखमय दाम्पत्य जीवन और पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। इस बार करवा चौथ पर बन रहे कई दुर्लभ संयोग करवा चौथ 13 अक्टूबर को है।
महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखकर सुखमय दाम्पत्य जीवन और पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। इस बार करवा चौथ पर कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। सुबह से ही कृतिका नक्षत्र रहेगा और इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा । यह दोनों की बहुत शुभ माने जाते हैं। इनके साथ सिद्धि योग और प्रबल बनाएगा । इसी दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृष में विराजमान रहेंगे तो अत्यधिक शुभता प्रदान करेंगे।
अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया करवा चौथ यानि 13 अक्टूबर को सुर्योदय से लेकर शाम 6 बजकर 41 मिनट तक कृतिका नक्षत्र रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा। इसी दिन सिद्धि योग भी बन रहा है और चंद्रमा भी अपनी उच्च राशि वृष में रहेंगे। यह पूजा के लिए अत्यंत शुभ योग बना रहे हैं।
कैसे करें पूजा:-
भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश जी की रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य एवं शृंगार के सामान से पूजा करें। करवा चौथ व्रत की कथा करें या सुनें। चंद्र देव के उदय होने पर उनके दर्शन करें और छलनी में पति को देखें । चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद पति को तिलक लगाएं, उन्हें प्रसाद खिलाएं और उनके हाथ से व्रत का परायण करें।