-बैंगलोर, हैदराबाद और दिल्ली में सफल लॉन्च के बाद कंपनी लखनऊ में विस्तार के लिए तैयार
आलिम सिदीकी की रिपोर्ट
लखनऊ, 12 अक्टूबर। इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एल्टीग्रीन ने आज लखनऊ में अपने रीटेल एक्सपीरिएंस सेंटर का उद्घाटन किया। यह इस महीने में भारत में चौथी रीटेल डीलरशिप है। एल्टीग्रीन के मुताबिक एक्सपीरिएंस सेंटर में उपभोक्ता इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज का अनुभव पा सकेंगे। एल्टीग्रीन ने लखनऊ में पहले रीटेल डीलरशिप के लॉन्च के लिए आनंदशील परिवहन प्रा. लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है। लखनऊ नगर निगम की माननीय महापौर श्रीमति संयुक्ता भाटिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं।
रीटेल डीलरशिप के लॉन्च के साथ एल्टीग्रीन अपने उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय आधुनिक बुनियादी सुविधाओं के साथ अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करेगा। डीलरशिप का हर कोला इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि स्टोर यहां आने वाले ऑटोरिक्शॉ चालकों का खुली बांहों से स्वागत करेगा। एल्टीग्रीन ने कंपनी के मूल्यों- सम्मान, सहानुभूति और पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।
डॉ अमिताभ सरन, संस्थापक एवं सीईओ, एल्टीग्रीन ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022-27 का ड्राफ्ट पेश किया है, जिसके तहत अगले आठ सालों में राज्य को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। पॉलिसी के तहत ईवी एवं हाइब्रिड वाहन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को विशेष छूट और प्रोत्साहन दिए जाएंगे और राज्य को ईवी के लिए ग्लोबल मैनुफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित किया जाएगा।
हमें खुशी है कि इसी लक्ष्य की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए हमें लखनऊ को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने में योगदान देने का अवसर मिला है। आनंदशील परिवहन हमारे लखनऊ डीलरशिप पार्टनर के रूप में इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एक साथ मिलकर हम इलेक्ट्रिक परिवहन से युक्त प्रगतिशील भविष्य के निर्माण की दिशा में प्रयास करेंगे। हमारा मानना है कि लखनऊ में एल्टीग्रीन के प्रोडक्ट्स ज़िम्मेदार हाथों में हैं।’’
इस अवसर पर श्री गौरव अग्रवाल, डायरेक्टर, आनंदशील परिवहन प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘एल्टीग्रीन के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, लखनऊ की यह डीलरशिप कंपनी द्वारा स्थापित पहली पांच डीलरशिप्स में से एक हैं। हमारा मानना है कि परिवहन का भविष्य इलेक्ट्रिक है और हम उत्तरप्रदेश की इस यात्रा में अग्रणी योगदान देना चाहते हैं। डॉ सरन के नेतृत्व में एल्टीग्रीन देश में तिपहिया ईवी क्रान्ति लाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। आनंदशील परिवहन लखनऊ में एल्टीग्रीन का पहला रीटेल डीलरशिप है, हमें गर्व है कि हम एक ही छत के नीचे एल्टीग्रीन के विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले करने और बेचने जा रहे हैं।’’
बैंगलुरू की कंपनी एल्टीग्रीन इनोवेशन्स के साथ अपनी क्षमता में निरंतर सुधार ला रही है और उपभोक्ताओं बढ़ती मांग को देखते हुए देश भर में विस्तार की योजनाएं बनाई हैं। एल्टीग्रीन के प्रोडक्ट्स चार मुख्य सिद्धान्तों पर आधारित हैंः सबसे लम्बी रेंज, सबसे ज़्यादा वॉल्युमेट्रिक क्षमता, अधिकतम ग्राउण्ड क्लीयरेन्स और अधिकतम टोर्क। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में बैंगलुरू में ही 100 से अधिक चार्जर्स के साथ सबसे तेज़ी से चार्ज होने वाले तिपहिया वाहन के लॉन्च के लिए एक साझेदारी की घोषणा की थी।