नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
(राजस्थान अलवर):- माचाड़ी कस्बे में ईशवाना मार्ग पर मथुरा प्रसाद शर्मा के बाड़े में भैंस ओर उसका तीन माह का पाड़रेट बंधा हुआ था। बाड़े के पास पड़ौसी रामअवतार व कृष्णअवतार के बाड़े में बनी हुई लेट्रिंग बाथरूम के बने कुंडे के पास बनी दीवार जिसके पास कचरे का ढेर लगा हुआ था वर्षा के कारण वह दीवार पिछली रात्री को गिर गई। जिसके कारण एक भैंस और उसका तीन माह का पाड़रेट बंधा होने के कारण दीवार के मलबे में दब गए।
दीवार गिरने की आवाज को सुन कर परिवार वालों की नींद खुल गई और उन्होंने जाकर देखा तो दीवार के मलबे के नीचे भैंस और उसका तीन माह का पाड़रेट दबा हुआ था। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मलबा को हटाया तो उसमें पाड़रेट मर चुका था तथा भैंस का एक सींग टुट चुका था। लेकिन उन्होंने बहस को तो बचा लिया। लेकिन दोनों की दीवार ढहने से काफी नुकसान हो गया तथा दीवार पर तनी हुई चद्दर भी मुड़कर खराब हो गई। लोगों ने सरकार से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की।