कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत छ: श्रेणी में दिया जाता है योजना का लाभ
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
कासगंज । मिशन शक्ति के चौथे चरण में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत कन्या सुमंगला योजना का लाभ देने के लिए ब्लॉक स्तरीय कैंप का आयोजन कर पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा रहा है । जिसमें अब तक कुल 17225 बालिकाओं का पंजीकरण किया जा चुका है। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को दायरे में लाने से अब हर बच्ची को उच्च शिक्षा और सम्मान मिलेगा ।
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जिले में 11,389 बालिकाओं को योजना का लाभ मिला है| इस योजना के तहत पहली श्रेणी 4005, दूसरी श्रेणी की 4817, तीसरी श्रेणी 1631, चौथी श्रेणी 421, पांचवीं श्रेणी 364, छठी श्रेणी में 151 बालिकाओं को लाभ मिला है। यह जानकारी एसडीएम /प्रोबेशन अधिकारी विनोद जोशी ने दी।
उन्होंने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत प्रथम श्रेणी – बालिका के जन्म पर 2000 रूपये, द्वितीय श्रेणी – बालिका के एक वर्ष के संपूर्ण टीकाकरण पर 1000 रूपये , तृतीय श्रेणी – बालिका के कक्षा एक में प्रवेश पर 2000 रूपये , चतुर्थ श्रेणी – बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000 रूपये , पंचम श्रेणी – बालिका के कक्षा – 9 में प्रवेश पर 3000 रूपये, छठी श्रेणी बालिका के कक्षा 12 उत्तीर्ण होने के बाद आगामी कक्षा में प्रवेश पर 5000 की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी।
परिवार में अधिकतम दो बच्चे होने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लगाएं जाते हैं।
योजना का लाभ लेने वाली लाभार्थी किंजल के पिता मदन ब्लॉक अमापुर गाँव किशोरपुर में रहते है। मदन ने बताया कि उनके यहाँ पहली बेटी हुई है । महिला कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित हुआ। जिसमें कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया व ऑफलाइन आवेदन जमा कराया । उसके बाद कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया । उन्होंने बताया कि उनकी बेटी किंजल को कन्या सुमंगला योजना के तहत प्रथम किश्त दो हज़ार की राशि मिल चुकी है ।