अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । महानगर के मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर में नवम नवदुर्गा महोत्सव के अंतर्गत रविवार को माता की चौकी में हापुड़ से आई प्रसिद्ध भजन गायिका सोनम ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि भक्त भक्ति संगीत में अपनी सुध बुध खो देर रात्रि तक नृत्य करते रहे ।
इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के मध्य माता रानी की पूजा कराई । लाजेश शेखर सर्राफ , राधे श्याम गुप्ता स्क्रैप वाले , संजीव वैभव , संजीव फननू , कृष्ण कुमार सीतू , संदीप घी , गौरव गुप्ता ब्रास , भुवनेश वार्ष्णेय , संदीप नक्षत्र , विष्णु भैया , आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , मनीष एस बी डी , राजू गनपत, मनोज काका , रेणु काकी , सीमा वैभव , अलका रानी घी ,शिवानी ब्रास , साधना शेखर ऋषि ,बबली फन्नू, मनीषा नक्षत्र , सुरभि ऐस बी डी , राहुल स्क्रैप आदि ने मातारानी की आरती कर आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर पर चली भजन संध्या में देर रात्रि तक भक्ति की गंगा में डुबकी लगाते रहे ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे इस नवदुर्गा महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी एवम श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष संजीव वैभव , अध्यक्ष कृष्ण कुमार सीतु , महासचिव संदीप वार्ष्णेय घी एवम कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता ब्रास , मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया । इस अवसर पर उपस्थित भाग्यशाली भक्तों को विभिन्न उपहार लकी ड्रॉ के माध्यम से प्रदान किए गए ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप, संजीव वैभव , एड0 मनोज कुमार वार्ष्णेय , कृष्ण कुमार सीतू , संदीप कुमार घी , गौरव ब्रास , संजीव वार्ष्णेय फन्नु , मनीष एस बी डी , भुवनेश वार्ष्णेय , अमित सराफ , विष्णु भैया , संदीप नक्षत्र, मनीषा नक्षत्र , डा0 चंद्रशेखर ऋषि , पंकज इंप्रेशन , गौरव गुप्ता एल्ड्रॉप, नितेश कुमार , सुमित साइंटिफिक , अमित सर्राफ ,आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट ,भुवनेश आधुनिक , मनीष डबल लाइन , मनीष गुप्ता बिट्टू , करण मित्तल ,अंकित वार्ष्णेय ,
राहुल गुप्ता स्क्रैप , आकाश गुप्ता कोल , मनोज गुप्ता लकी , प्रणब महेश्वरी बैंकर्स , श्याम वार्ष्णेय , अनुपम वार्ष्णेय सज्जू , विकास शर्मा मूर्ति , अरुण कुमार , तरुण कुमार , अश्विनी वार्ष्णेय मेटल , संतोष वार्ष्णेय डिब्बा , सुमित गोटेवाल ,राजेश सेंचुरी , गौरव गुप्ता , अमित नवमान , हिमांशु वार्ष्णेय खुशबू ऑटो ,अजय अग्रवाल , अलका गुप्ता पार्षद , खुशी गुप्ता , डॉ मुकेश कुमार , मनीष नीलगिरी , गुंजित वार्ष्णेय , सचिन अग्रवाल , मनोज टाटा , जितेंद्र जीतू , नवनेंद्र वार्ष्णेय , दयानंद वार्ष्णेय डैनी , कान्हा वार्ष्णेय , नितिन स्वरूप वेबसाइट , सुनील मित्तल , नीटू शर्मा , गिरधर अग्रवाल , निखिल वार्ष्णेय , तनुज वार्ष्णेय , हीरेंद्र अग्रवाल , विष्णु हरी गुप्ता , शुभम वर्मा , शिवम यादव आदि उपस्थित रहे ।