रेनू शर्मा की रिपोर्ट
(बुलंदशहर ) छतारी : कस्बा में रविवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। महात्मा गांधी जयंती के मौके पर अंबेडकर पार्क में पौधारोपण कर अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन ने श्रमदान किया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कस्बा में सफाई का अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।
छतारी नगर पंचायत कार्यालय में रविवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर जयंती का आयोजन किया गया। जहां अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी, चेयरमैन हाजी अशरफ कुरेशी ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर ध्वजारोहण किया। जिसके उपरांत महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
महात्मा गांधी जयंती पर अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने चेयरमैन हाजी अशरफ के साथ अंबेडकर पार्क में पौधारोपण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक किया। महात्मा गांधी के जन्मदिन पर कसवां में सफाई का अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मी आवास, अर्जुन सिंह सहित विनोद कुमार को ईओ और चेयरमैन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बाबू सुमितवीर शर्मा, भूपेंद्र कुमार, अतीकुर्रहमान, विवेक कुमार, दिनेश कुमार, बदरे आलम, राहुल कुमार, मुन्ना बजरंगी आदि मौजूद रहे। उधर, चौढेरा स्थित एसवाईएम इंटर कालेज में महात्मा गांधी जयंती पर जागरूक रैली का आयोजन किया गया। जहां एनसीसी कैडिट ने राहगीरों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर मोहम्मद अनीश अहमद, मोहम्मद इमरान खां सहित अन्य मौजूद रहे।