अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपने पत्र के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया है कि शिक्षकों के प्रमोशन कई वर्षों से लंबित चल रहे हैं उनके स्थान पर सहायक अध्यापकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाकर उनसे कार्य लिया जा रहा है यह नियम विरुद्ध है इसका राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विरोध करता है ।
एवं संगठन के माध्यम से सीघ्र ही पूरे प्रदेश में मुहिम चलाई जाएगी कि (पहले प्रमोशन बाद में विभागीय कार्य) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया पूरे जनपद में सहायक अध्यापक को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है।
और विना प्रशिक्षण के उनसे भिन्न भिन्न प्रकार के तकनीकी कार्यों को कराया जाता है। जो कि उनके कार्य क्षेत्र से बाहर हैं जो प्रभारी प्रधानाध्यापक कार्य करने में असमर्थ होते हैं उनको विभागीय अधिकारियों द्वारा धमकाया,डराया जाता है कि यदि आप कार्य नहीं करेंगे तो आप पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान ने ऐसे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षक की योग्यता केवल शिक्षण कार्य से जुड़ी हुई है इसके अलावा कोई भी विभागीय कार्य करने को शिक्षक बाध्य नहीं है फिर भी विभाग द्वारा उनको धमकाया अथवा परेशान किया जाता है तो संगठन शिक्षकों के साथ खड़ा है।
किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाएगा। और अंत में जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक प्रमोशन नहीं होते हैं तब तक ऐसे किसी भी कार्य के लिए विभाग शिक्षकों को बाध्य नहीं कर सकता। महासंघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि शीघ्र से शीघ्र प्रधानाध्यापकों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू की जाए अन्यथा की स्थिति में जनपद के सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों से त्यागपत्र दिलवा दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विभाग की एवं अधिकारियों की होगी।
जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया जनपद की बीआरसी पर कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को पी एफ एम एस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसकी प्रक्रिया जटिल होने के कारण एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक अथवा प्रधानाध्यापक का पूर्व में प्रशिक्षित ना होने से लगातार समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
लेकिन विभाग द्वारा जबरदस्ती डरा धमका कर शिक्षकों से पहले डी वी टी का कार्य कराया गया और अब पी एफ एम एस जैसे जटिल कार्यों को थोपा जा रहा है। जिसकी शिकायतें संगठन के पास लगातार आ रही हैं। इसको देखते हुए महासंघ द्वारा ऐसे सभी कार्यों का बहिष्कार एवं पुरजोर विरोध किया है। और विभाग द्वारा शीघ्र समाधान निकालने पर एवं प्रमोशन न करने पर महासंघ द्वारा आगे की रणनीति शीघ्र तय की जाएगी इसके लिए जिला संगठन द्वारा मंडल एवं प्रांतीय नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है।