ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
वृन्दावन। वंशीवट क्षेत्र स्थित श्रीनाभापीठ सुदामाकुटी में श्रीरामानंदीय वैष्णव सेवा ट्रस्ट के द्वारा साकेतवासी श्रीमहंत भगवानदास महाराज का द्वितीय त्रिदिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव 2 से 4 अक्टूबर पर्यंत विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है।
कि श्रीनाभापीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव ने 2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से संतों द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय सामूहिक पाठ किया जाएगा। 3 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक श्री रामार्चन होगा।
4 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे महंतों व महामंडलेश्वरों का सम्मान किया जाएगा। तत्पश्चात 12 बजे से संत ब्रजवासी वैष्णव सेवा एवम समष्टि (झरा) भंडारा होगा। श्री नाभा पीठ सुदामा कुटी के श्रीमहंत अमरदास महाराज ने सभी भक्तों व श्रद्धालुओं से महोत्सव में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।