ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। विगत दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट के आधार पर ज्ञापन सौंपा है सुरीर थाना के गाँव भिदोनि निवासी दलित युवक थान सिंह मौर्य की फेसबुक से वायरल पोस्ट की थी जिससे हिन्दू के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई, पोस्ट के आधार पर सवर्ण आर्मी मथुरा की टीम ने जिला प्रभारी लोकेश ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष पंकज राजपूत के नेतृत्व में थाने में तहरीर दी
थानाध्यक्ष ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ साक्ष्यों के आधार जांच करके कार्यवाही का अश्वाशन दिया , लोकेश सिंह ने कहा कि उचित कार्यवाही ना होने पर सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा,ज्ञापन देते समय सवर्ण आर्मी कार्यकर्ता सतेंद्र
प्रताप राघव ,जितेंद् उपाध्याय, रवि राजपूत ,नकुल ठाकुर ,मानवेंद्र ठाकुर,शुशील वशिष्ठ ,दीपक ठाकुर मंगू पंडित, मोहित राघव ,जीतू शर्मा गणेश वार्ष्णेय ,पंकज लवानिया, विकास रावत ,दिनेश आचार्य ,हेमंत गुप्ता पवन ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।