अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । पितृ दिवस के उपलक्ष्य में आद्रीका एनजीओ के द्वारा संस्था के मनोनीत सदस्यों ने (एन.जी.ओ.) छर्रा में पितृपक्ष के अवसर पर आवासी वृद्ध आश्रम थाना कोतवाली के पास छर्रा अलीगढ़ में वृद्धजनों के लिए एक विशेष कार्यक्रम एनजीओ के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया ।
जिसमें एनजीओ के सदस्यों व वृद्ध आश्रम के कर्मचारियों के सहयोग से एनजीओ ने सभी वृद्धजन के स्वयंसेवा कर भोजन पानी की व्यवस्था कर सभी वृद्धजनों को भोजन कराया जिसके उपरांत वृद्धजनों के मनोरंजन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें वृद्ध आश्रम में मौजूद
सभी वृद्धजनों ने कार्यक्रम में कविता पाठ गायन व भजन कीर्तन कर अपनी – अपनी प्रस्तुती दी । और साथ ही वही कुछ वृद्धजनों ने वृद्ध आश्रम आने का कारण भी सभी के साथ साझा किया । तो वही कुछ वृद्धजन अपने वृद्ध आश्रम आने से पहले के दिनों को यादकर आँखो को नम कर रोने लगे।
तो वृद्धजनो को रोता देखकर आद्रीका एनजीओ की रेणु अग्रवाल ने वृद्धजनों के लिए कुछ चुटकुले सुनाकर रोते हुए। वृद्धजनों के चेहरे की मुस्कुराहट को वापस लौट आने का कार्य किया। जिस पर सभी वृद्ध जनों ने एनजीओ के सभी सदस्यों को धन्यवाद करते हुए अपना अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर एनजीओ से रितु अग्रवाल, सचिन गर्ग, शिवानी बंसल, अभिनेत्री एक्टर मॉडल कुसुम सिंह, कविता, अमित सिंह ,शकुंतला, रेनू अग्रवाल के साथ-साथ आवासीय वृद्ध आश्रम के संस्थापक अशर्फी लाल जी ,अध्यक्ष रवि किशन जी ,गिरजेश कुमारी जी आदि लोग उपस्थित रहे।