अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सभागार में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद अलीगढ़ के तत्वाधान में जनपद के फार्मेसिस्टो ने बहुत ही धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जिसमें सर्वप्रथम फार्मेसिस्टो ने मुख्य अतिथि आदरणीय श्री हरिशंकर उपाध्याय पूर्व संयुक्त निदेशक फार्मेसी एवं मुख्य चिकित्सा
अधीक्षिका डॉ ईश्वर देवी बत्रा के साथ मरीजों को फल वितरण कराएं उसके बाद मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सभागार में सभी साथियों ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ईश्वर देवी बत्रा जी ने कहा कि चिकित्सक मरीजों को जीवन देता है दवाओं के द्वारा लेकिन फार्मासिस्ट ही है
जो दवाओं को जीवन देता और उन्होंने सभी फार्मेसिस्टो के अच्छे कार्य की सराहना की साथ ही पूर्व संयुक्त निदेशक फार्मेसी श्री हरिशंकर उपाध्याय जी ने कहा फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी ऐसे ही नहीं कहा जाता उसके पीछे उसकी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा एवम तपस्या है । मुकेश गुप्ता जिला मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग सवा लाख रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट है
और उन्होंने कोरोना महामारी के समय जो त्याग एवं समर्पण अपनी जिम्मेदारी के प्रति दिखाया है चाहे कोविड-19 ट्रैकिंग ट्रेसिंग एवं इलाज करने में फार्मासिस्टो ने अग्रणी भूमिका निभाई एवं फार्मासिस्ट संवर्ग एक ऐसा संवर्ग है जिसने न केवल मरीजों की सेवा की है अपितु भारत सरकार का विदेशों में डंका बजाया है
कोविड-19 की वैक्सीन की खोज व निर्माण व निर्यात करके भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा करवाया है संगोष्ठी में मुख्य रूप से श्री हरिशंकर उपाध्याय श्री बी पी राजोरिया श्री इरफान अहमद श्री बृजमोहन वार्ष्णेय जिला अध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता जिला मंत्री श्री अनिल शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजीव अत्री संयुक्त मंत्री श्री अजय कुमार कोषाध्यक्ष श्री प्रेमचंद प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संजीव शर्मा श्री फरमान खान श्री मनोज शर्मा श्री सुरजीत सिंह श्री भानु प्रताप सिंह श्री लोकेश शास्त्री श्री अशोक कुमार श्री मनोज चौधरी श्री संजीव कुमार श्री मुकेश सैगर प्रशिक्षु फार्मासिस्ट में भावना चौधरी रुचि जादौन राम रवि राजपूत इत्यादि साथियों ने भागीदारी की।