-आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए बन रही है मददगार – सीएमओ
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
एटा । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने 4 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। यह योजना हर गरीबों के लिए मददगार साबित बन रही है। योजना के चार वर्ष पुरे हुए वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार बाजपेई ने 15 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।
साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.गौरव यादव एवं शीतलपुर के डॉ. नीतू को प्रशस्ति पत्र दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी।
इस योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों को लाभ प्रदान करना है, जो असाध्य रोग होने की स्थिति में इलाज कराने में सक्षम नहीं है। योजना के अंतर्गत देश के सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ऐसे में लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर देश में आयुष्मान भारत योजना से सम्बंधित किसी भी चिकित्सालय से मुफ्त इलाज की सुविधा ले सकते हैं।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रति परिवार पांच लाख तक का मुफ्त इलाज प्रतिवर्ष कराया जा सकता है। जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक 7,254 लाभार्थियों ने लाभ लिया है। इसमें से 6,582 लाभार्थियों ने निजी चिकित्सालय में व 672 लाभार्थियों ने सरकारी चिकित्सालयों में अपना इलाज कराया है। जिले में चार निजी चिकित्सालयव व दस सरकारी चिकित्सालय योजना के तहत सम्बद्ध किए गए हैं।
जिला आईटी मैनेजर मुदित कुशवाहा ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले के 86,702 परिवार आच्छादित है, जिसमें से इन परिवार के करीब 1.13 लाख सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत 5,534 परिवार आच्छादित है। जिसमें से इन परिवार के 4,983 सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
अभियान के अंतर्गत 27,048 अंत्योदयकार्डधारक परिवारों को भी जोड़ा गया है, इसमें से इन परिवार के 18,830 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। साथ ही अभियान के अंतर्गत 7,661 बीओसीडब्ल्यू (बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शनवर्कर्स) परिवारों को जोड़ा गया है। इसमें से इन परिवारों के करीब 2,882 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है।
लाभार्थी आमना बानो निवासी भरतोली ने बताया कि उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया था।उन्होंने फरवरी में योजना के अंतर्गत किडनी में पथरी का निशुल्क इलाज कराया था। जिसके लिए उन्हें कोई भी पैसा नहीं देना पड़ा।उन्होंने कहा यह योजना बहुत अच्छी है।
कार्यक्रम में आयोजन के दौरानए सीएमओ डॉ. सतीश नागर, एसीएमओ डॉ.राम सिंह, एसीएमओ डॉ. सुधीर कुमार मोहन, जिला महिला चिकित्सालय सीएमएस डॉ. अशोक कुमार, डीपीएम मो.आरिफ, डीसीपीएम जुबेर खान,डिस्ट्रिक्ट ग्रीवेंस मैनेजर अभिषेक शुक्ला, लाभार्थीगण आदि मौजूद रहे।