– 29 सितम्बर को लगेगा मेगा कैंप
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
हाथरस । कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों में जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। जिले में अबतक 28 लाख से ज्यादा डोज लग चुकी है। वहीं, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से बचाव सबसे अच्छा हथियार वैक्सीन है। जिले में अब तक 2.80 लाख से अधिक लोगों को एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) लग चुकी है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। जिससे संक्रमण को रोका जा सकता है, इसलिए लोग प्रीकॉशन डोज भी जरूर लगवा लें। 18 वर्ष से अधिक सभी लोग प्रिकॉशन डोज लगवा ले और कोरोना संक्रमण को रोकने में योगदान दें।
उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर 29 सितम्बर को मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. सिंह ने अपील की कि कोरोना टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल भी जरूरी है। मास्क अवश्य पहनें, हाथों को साबुन और पानी से 40 सेकंड तक धोएं और अपने आसपास साफ सफाई रखें।
वीसीसीएम दिनेश सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 13.51 लाख से अधिक लोगों के प्रथम डोज, 12.62 लाख से ज्यादा लोगों को दोनों डोज और 2.80 लाख लोगो के प्रिकॉशनरी डोज लगाई जा चुकी है।