अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजी. जिरौली धूम सिंह तहसील अतरौली की एक सभा को गोपाल गंगा विहार डूकरिया वाली प्याऊ पर सम्पन्न हुई। जिसमें अलीगढ़ से आए हुए मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष म प्रदीप गंगा जी तथा विशेष रूप से जिला महामंत्री राकेश वार्ष्णेय जी महानगर महामंत्री एम ए खान गांधी महानगर युवा अध्यक्ष दुर्वेश वार्ष्णेय ने शिरकत की। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा जी ने अतरौली से आए हुए यतेंद्र कुमार वाष्णेय श्रीजी फर्नीचर वालों को अतरौली नगर प्रभारी का मनोनीत करते हुऐ अतरौली नगर के गठन की जिम्मेदारी दी।
तथा जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश वार्ष्णेय ने चित्रकांत शर्मा को जिरौली धूम सिंह का प्रभारी , प्रेमपाल फौजी को चेयरमैन,बीरेंद्र कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष ,प्रदीप कुमार चौहान को वरिष्ठ मंत्री, चौधरी रविंद्र कुमार को वरिष्ठ मंत्री ,चौधरी राजपाल सिंह को उपाध्यक्ष, धर्मपाल सिंह को उपाध्यक्ष, गजराज सिंह को मंत्री के पद पर मनोनीत किया।
एवं युवा उद्योग व्यापार मंडल का भी गठन करते हुऐ भानु प्रताप सिंह उर्फ सनी भैया को अध्यक्ष ,रोहित सिंह वर्मा को महामंत्री, महिपाल सिंह उर्फ एमपी सिंह को कोषाध्यक्ष, प्रदीप कुमार तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष कुमार को वरिष्ठ मंत्री, बॉबी कुमार राजपूत को उपाध्यक्ष, हरीश कुमार को उपाध्यक्ष, अजीत कुमार, विपिन कुमार ,निर्दोष कुमार शर्मा और गिरीश कुमार को मंत्री पद पर मनोनीत किया गया । बैठक में जिरौली धूम सिंह के सभी पुराने पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि अगर व्यापारी सगंठित रहेगा तो किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं है कि वह तुम्हारा शोषण उत्पीड़न कर सकें व्यापारी को अव डरकर रहने की आवश्यकता नहीं है। खाद्य विभाग व वाट माप विभाग की आई शिकायतों को उच्च अधिकारियों से मिलकर अतिशीघ्र निजात दिलाऐगें।