अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़: विप्रकुल गौरव औऱ शहर के प्रमुख शिक्षाविद स्व.पं.विनोद गौतम की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धा औऱ सादगी के साथ मनाई गई।
चतुर्थ पुण्यतिथि पर क्वार्सी स्थित एसबीबीएम इंटर कॉलेज पर संगीतमय सुंदर कांड का पाठ किया गया जिसमें परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई।
यहां पर पण्डित उमाशंकर देहलवी औऱ पं.अश्विनी अश्विनी देहलवी ने वाद्य यंत्रों के साथ सुंदर कांड की चौपाइयों को क्रमबद्ध तरीके से सुनाया कार्यक्रम स्व.पं.विनोद गौतम के ज्येष्ठ पुत्र और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं.अनुराग गौतम व अभिश्री हॉस्पिटल के संचालक औऱ श्री गौतम ने छोटे पुत्र डॉ.ऋषभ गौतम ने श्रद्धा औऱ सादगी के साथ मनाई गई। स्व.पण्डित विनोद गौतम के इष्ट मित्र परिचित अथवा रिश्तेदारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें शत शत नमन किया ।
ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं.अनुराग गौतम ने कहा कि उनके पिता अलीगढ़ के प्रमुख शिक्षाविद रहे और गरीबों की सेवा के लिए भी उनका योगदान अविस्मरणीय है।इतना ही नहीं अनुराग गौतम ने घोषणा की है कि वे अपने पिता की पुण्य स्मृति में इस बार चार गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे। वहीं डॉ. ऋषभ गौतम ने भी पिता के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद का ही प्रतिफल है जो उनके द्वारा खुलवाया जाने वाला अभिश्री हॉस्पिटल भी मरीजों को निरन्तर चिकित्सा का वरदान दे रहा है।