अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अलीगढ़ शहर की जानी-मानी संस्था द विंग्स ऑफ डिज़ायर ने सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान के बलबूते लखनऊ में परचम लहराया। ज्ञातव्य हो कि द विंग्स ऑफ डिजायर संस्था को समारोह में एएमपी इंडिया फाउंडेशन द्वारा (सर्वश्रेष्ठ संस्था अवॉर्ड 2022) से सम्मानित किया गया, जिसमें प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह सम्मिलित है।
इस कार्यक्रम का आयोजन इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, लखनऊ में हुआ , उक्त कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष समीर शेरवानी तथा उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीम ने उपस्थित होकर संयुक्त रूप से इस पुरस्कार को ग्रहण किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली चेयरमैन, इंडियन इस्लामिक सेंटर ने की ।
मुख्य अतिथि एरा यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. अली अब्बास मेंहदी एंव विशिष्ट अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मधुरिमा लाल जी रहीं । अन्य गणमान्य अतिथियों में सैय्यद शोएब, शामीन अंसारी, डॉ. सुल्तान अहमद, डॉ. सुंबुल शकील आदि उपस्थित रहे ।
उपस्थित अतिथियों ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों और प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया है । ज्ञातव्य हो कि देश भर से चयनित लोगों में सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए द विंग्स ऑफ डिज़ायर भी शामिल है। संस्था के सचिव अज़ीम ने बताया कि संस्था 8 वर्षों से निरंतर बिना किसी सरकारी व गैर सरकारी सहायता के युवाओं को मंच प्रदान कर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में जोड़ने का प्रयास कर रही है।
जैसे कि निर्धन बालिकाओं के लिए 8 वर्ष से लगातार 3 सांय कालीन स्कूल चला रहे हैं । तथा कैंसर जैसी भयानक बीमारियों की रोकथाम के लिए अलीगढ़ व अलीगढ़ के बाहर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही हैं। बालिका शिक्षा के लिए संस्था की ओर से #विंग्स टू बेटी नाम से बहुत बड़ा जागरूकता अभियान चल रहा है, जिसमे शहर के लोगो को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
जिससे कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रह जाए। और उनको उनके सपनों के पर मिल सके । इस अभियान को शहर के काफ़ी लोग सहयोग कर रहे हैं। संस्था के इन्हीं अनवरत प्रयासों के फलस्वरूप उन्हें पूर्व में भी विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। समीर ने राजधानी लखनऊ में अलीगढ़ को गौरांवित किया ,तथा ये अलीगढ़ वासियों के लिए हर्ष का विषय है। उक्त जानकारी प्राप्त होते ही संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए समीर को बधाई दी ।