ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। कस्बा कोसी कलां में रविवार की देर शाम को मौहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहदत के चालीसवें पर शहर में चेहल्लुम के ताजिए मातमी जुलूस के साथ निकाले गए। जुलूस निकासा देहली गेट स्थित मदरसा रजा ए मुस्तुफा से ताजियेदार ताजियों के साथ शुरु हुआ।
इसके पीछे मुस्लिम समाज के सैकडों की संख्या में लोग नम आंखों से इमाम हुसैन को याद करते हुए चल रहे थे। चेहल्लुम का जुलूस शहर के प्रमुख चौराहो से होते हुए ईदगाह कर्बला पर पहुंचा। यहां परंपरागत ढंग से नम आंखों से ताजियों को कर्बला में दफन किया गया। इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल में चेहल्लुम जुलूस को संपन्न कराने के लिए पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहा।
नगर पालिका द्वारा चेहल्लुम पर निकलने वाले ताजियों के रास्तों पर साफ-सफाई, लाईट,पानी आदि की व्यवस्था पूर्ण रूप से देखने को मिली । वहीं नगर के प्रमुख समाजसेवियों का साफा बांध और पटका पहनाकर स्वागत किया तो वही प्रमुख समाज सेवी ने जगह जगह पर बने मंचो पर जाकर फीता काटकर उद्घाटन किया और मंच के माध्यम से ताजियेदारो का उत्साह वर्धन करते हुए सभी को मुबारकबाद दी ।