ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । कान्हा की नगरी मथुरा में बनने जा रही बृज भाषा की वेब सीरीज बृजधाम की शूटिंग गोवर्धन बाटी गाँव और गरुनगोविन्द जी के मन्दिर पर चली जिसके डायरेक्टर के एल अग्रवाल और प्रोडूसर दीप्ति अग्रवाल, यह फ़िल्म बृज भाषा में बनने जा रही है।
इस फ़िल्म के माध्यम से बृज में होने बाली लीलाओ को उजागर करना है के एल अग्रवाल जी ने सभी बृज वाशियो से अनुरोध किया की बृज को और बृज भाषा को आगे लेजाने की पहल मे इस फ़िल्म को और हम को आगे बढ़ाने के लिए ।
हमारा साथ दे और कहा की यह फ़िल्म आप को यूट्यूब पर देखा जा सकता है और इस टीम ने कहा की हमें जनता का सपोर्ट और प्यार मिलता रहे।
तो हम इस तरहा की कोशिस बार बार करते रहेंगे और सभी भाई बहनो और बंधुओ तक पंहुचाते रहेंगे ये हमारा वादा है और सभी बृज वासियो से हमारी ओर से राधे राधे जी संत समाज मौजूद रहेगे ।
और इस ब्रज धाम वेब सीरीज मे केवल भगवान श्रीकृष्ण की लीला के साथ ब्रज धाम की मुख्य घटनास्थल को दिखाने की कोशिश करगे।