आयुष्मान भारत दस हजार से ज्यादा लोग ले चुके हैं योजना का लाभ
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
हाथरस । आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबों व बेसहारा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। केन्द्र सरकार की ओर से चलायी जा रही इस योजना के तहत गरीब लोग सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सा पा रहे हैं। जिले में अब तक कुल 10 हजार 769 लाभार्थियों ने योजना के तहत अपना इलाज कराया है। वहीं, जिले में अब तक 1 लाख 48 हजार से अधिक गोल्डन कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बन चुके हैं।
योजना के तहत इलाज कराने वाले लोगों का कहना है कि यह योजना गरीबों के हित की है। इससे वह बड़े-बड़े अस्पतालों में भी अपना इलाज मुफ्त में करा पा रहें है। ऐसे ही एक लाभार्थी बकील अहमद निवासी मधुगढ़ी ने बताया कि गिरने की वजह से उनके दोनों कुले टूट गए थे, जिसके बाद वह काफी परेशानी में थे। वह हाथों के सहारे चलते थे।
उन्होंने बताया कि उनके पास ऑपरेशन लायक रुपये भी नहीं थे, फिर उन्हें आयुष्मान योजना की जानकारी मिली। जिसके बाद उनका आयुष्मान कार्ड बना और योजना के तहत मुफ्त में इलाज हुआ। उन्होंने बताया कि उनके एक कुले का ऑपरेशन जनवरी 2022 में व दूसरे का मई 2022 में हुआ। अब फिर से अपने पैरों पर खड़े हैं और चल फिर पा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि उनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के ही एक निजी अस्पताल में हुआ। योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रभात सिंह ने बताया कि जनपद में 10 हजार 769 लाभार्थियों ने आयुष्मान भारत योजना लाभ लिया है। जिले में अब तक 1 लाख 48 हजार से ज्यादा गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं।
लाभार्थियों को यह योजना बेहद पसंद आ रही है। विभाग द्वारा भी लगातार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे ।
– डॉ. एम.आई. आलम, डिप्टी सीएमओ
आयुष्मान भारत योजना बेहद अच्छी योजना है। लाभार्थियों को योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है।