अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय में साहित्यिक समिति द्वारा हिंदी दिवस पर आधुनिक तकनीकी युग में हिंदी भाषा की उपयोगिता विषय पर निबंध प्रतियोगिता सरस्वती भवन में आयोजित की गई। इस अवसर पर सचिव दीपक गोयल व प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने प्रतियोगियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी को 14 सितंबर 1949 को भारत की राष्ट्रीय भाषा के रूप में अपनाया गया तब से हिंदी भाषा को एक उच्च दर्जा प्राप्त हुआ । और इसी उपलक्ष्य में हम प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाते हैं।
निबंध प्रतियोगिता में बी. एड.,बी.ए.,बी.एस-सी,बी.कॉम.के विद्यार्थियों ने वर्तमान संदर्भ में राष्ट्र के विकास में हिंदी के योगदान पर भी अपने विचार लिखे। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ बीना अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल,डॉ जी जी वार्ष्णेय,अधिशासी अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय उपस्थित रहे।प्रतियोगिता के आयोजन में साहित्यिक समिति सदस्या शोभा सारस्वत,डॉ दुर्गेश शर्मा,मेघा अरोरा,शची भारती,डॉ पवन अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।