अनुराग पांडेय की रिपोर्ट
अयोध्या । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग अयोध्या द्वारा सेवा सप्ताह में होम्योपैथी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी त्रिपाठी एवं डॉ पंकज श्रीवास्तव,वैध आनंद के सहयोग से निःशुल्क शिविर का आयोजन अयोध्या जिला के संघ शाखा सेवा बस्ती में सफलतापूर्वक संपन्न किया जा रहा है।
मसौधा के हूसेपुर में संपन्न हुए इस निःशुल्क शिविर में पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में लोगो ने पहुंचकर लाभ उठाया। इस शिविर में डा उपेंद्र जी के अलावा कई डॉक्टर विशेषज्ञों की टीम और तकनीकी सहायकों ने भूमिका निभाई। शिविर में महत्वपूर्ण बात यह रही कि- इसमें समाज के हर वर्ग ने लाभ उठाया. संघ के विचार सभी को साथ लेकर चलना एवं सभी के लिए एक सामान दृष्टि रखने वाली बात यहाँ पर भी चरितार्थ होती दिखी. शिविर में मजदूर वर्ग से लेकर आर्थिक रूप से संपन्न लोगों ने भी बिमारियो से संबंधित परीक्षण कराया और परामर्श लिया ।
इस शिविर के आयोजन में संघ के जिला सेवा प्रमुख के पुष्कर दत्त तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्थानीय अमित सिंह ने बताया संघ के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि सामाजिक दायित्वों को निभाने में संघ बिना किसी भेदभाव के अपनी गतिविधियां चलाता है। जो की सुखद है ।
उल्लेखनीय है। कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा कार्यों में हमेशा ही अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर अपनी और से जरुरत को पूर्ण करने में सहयोग देता है। सभी क्षेत्रों में बैठे संघ के स्वयंसेवक हर समय सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. हाल ही के वर्षों का उदाहरण लें तो, संघ के स्वयंसेवकों को अपने प्राणों को दांव पर लगाकर कोरोना काल में सेवा करते हुए देखा गया था ।
जिसके लिए देश-दुनिया भर में संघ के कार्यों की सराहना की गयी। इस अवसर पर रिंकी पाल, प्रतीक्षा, विनय, उदय, हरि चतुर्वेदी, अंकित, धीरेन्द्र, सुनील, अरुण, विजय दूबे, हरि प्रसाद पांडेय, अजय विक्रम,दिलीप, आदि।