खंड विकास अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी को मिली है संयुक्त रूप से जांच
अनुराग पांडेय की रिपोर्ट
अयोध्या । जिले की सोहावल तहसील के बैदरापुर गांव में बनी गोशाला से बड़ी मात्रा में गो वंषीय पशुओं की खाल हड्डी खुले ट्रक में तौल कांटा लगाकर खरीद फ़रोस्त किए जाने के मामले की जांच शुरु हो गयी है। उपजिला अधिकारी के निर्देश पर जांच पशु चिकित्साधिकारी और खंड विकास अधिकारी को सौंपी गई है। जिनकी रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के बिरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई हो सकती है। इस तहसील में चल रही लगभग आधा दर्जन गोशालाओं में रख्खे गये गोवंशीय पशुओं को लेकर वर्ष भर से हो हल्ला मचता रहा है।
पशुओ को सही रख रखाव चारा भूसा न मिलने से मरने और गोशाला संचालकों द्वारा मिट्टी में दफन करने के आरोप लगते रहे है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर पेंच कसा तो कुछ में हालात बदले लेकिन बैदरापुर की गोशाला ने इस पर भी सबक नही लिया बीते पखवारा प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को भी यह गोशाला दिखाई गयी सारे ऐब साफ सफाई और मिट्टी में बंद कर जिला प्रशासन छिपा ले गया अलबत्ता कुछ ग्रामीणों ने मौके पर ही इसकी शिकायत किया
फिर भी गोशाला संचालकों पर जू नही रेंगी और वह कर दिखाया तो धर्म की नगरी में पाप के इस कारोबार को पूरे प्रदेश में नंगा कर दिया। आरोप है गोशाला में मृत पशुओं की खाल हड्डी खुले आम कांटा लगाकर खरीदा बेंचा जा रहा था। ट्रक पर माल लादा जा रहा था शिकायत हुई तो मौके से पहुंची पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। संचालन के आरोपी प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी दोनों फरार है पूरी जांच मौके पर गये उपजिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने पशु चिकित्साधिकारी व खंड विकास अधिकारी को सौंपी है जिनकी रिपोर्ट परजिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी।
प्रभारी निरीक्षक रौनाही अक्षय कुमार ने कहा केस दर्ज करने के लिए तहरीर की प्रतीक्षा है । तो जांच अधिकारी पशुचिकित्साधिकारी मनोज वर्मा ने बताया गड़बड़ी के संकेत मिले है मना करने के बावजूद गोशाला में आवारा कुत्ते अपना काम करते दिखाई दिए। पूरी जांच के बाद ही रिपोर्ट दो तीन दिनों में सौप दी जायेगी और जो भी जिम्मेदार होंगे बचेंगे नही।