डांडिया की मस्ती में झूमे भक्त
संजय महेश्वरी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । संस्कार भारती उत्सव द्वारा श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे श्री गणेश पूजा महोत्सव में गुरुवार 8 सितंबर 2022 को सांय 8:00 से मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम में कलाकारों ने देश भक्ति की गंगा बहाई जिसमे देर रात्रि तक भारत माता की जयकारे लगते रहे । देर रात्रि संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने डांडिया स्टिक के साथ गजानन की भक्ति में डूबे नजर आए । कुछ जोशीले पदाधिकारियों ने श्री गणेश जी को मिल्क केक समर्पित कर भक्तों को वितरित किया वहीं दूसरी ओर 21 नारियल भी फोड़कर समर्पित किए । इस अवसर पर चली भजन संध्या में भक्तगण देर रात्रि तक गीत संगीत एवं नृत्य की त्रिवेणी में डुबकी लगाते रहे ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर प्रवक्ता एवं संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार गुरुवार को शाम 8.00 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम से पूर्व अतुल सीए , आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , पंकज तिवारी अधीक्षण अभियंता , डॉ0 महेश माहेश्वरी , महेश चंद्र वार्ष्णेय ,पंकज गुप्ता , दीपक कुमार वार्ष्णेय, यतेंद्र जैन , मोतीलाल वार्ष्णेय , खगेश शर्मा , प्रवीण अग्रवाल टाइगर आदि ने श्री गणेश जी का पूजन किया।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा ने श्री गणेश का पूजन विधि विधान से कराया । मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम का सफल मंच संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर कार्यवाह रतन वार्ष्णेय मित्र , संस्कार भारती के प्रांतीय नाट्य प्रमुख आलोक शर्मा एवम अर्चना फौजदार ने संयुक्त रूप से किया । माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना लेकर आए कशिश, अनन्या, शानवी से हुआ ।
शिवाय के देशभक्ति नृत्य पर भारत माता की जय के नारे लगाते रहे ।
हिमाद्री के एकल नृत्य पार्वती बोली शंकर से ….पर भक्त उठ उठ कर नृत्य करने लगे । अनन्या-शानवी के शिव भजन तेरी सेवा करूंगा पर वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया । कशिश की प्रस्तुति मेरे बांके बिहारी लाल ….पर भक्त कृष्ण भक्ति में डूब गए । शानवी ,अनन्या ,आकृति ने भी देशभक्ति के गानों पर अपनी प्रस्तुति दी । इसके साथ साथ अजय आर्यन ग्रुप , आस्था डांस एकेडमी , पवन डांस एकेडमी और विश्व भारती पब्लिक स्कूल के कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां प्रदान की ।
इस अवसर पर सभी उपस्थित भक्तों में से भाग्यशाली भक्त को लकी कूपन के माध्यम से आधुनिक स्टेशनर्स , कलर्स ऑफ़ सारी सुहाग , मान्या कॉस्मेटिक्स , शारदा ज्वेलर्स , विजय गुप्ता साई , एल एंड एम ग्लोबल एंटरप्राइजेज द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मन्दिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले , देवेंद्र वार्ष्णेय भोला, लक्ष्मी वार्ष्णेय , मनोज कुमार , पप्पू खलीफा , विवेक गुप्ता पलक , संजय बालाजी , अमित शेखर सराफ,भुवनेश आधुनिक , पार्षद अलका गुप्ता , अन्नूबीड़ी ,अजय लिथो , गौरव वार्ष्णेय पीतल, इंद्र कुमार तेलवाले,राहुल स्क्रैप ,नीरू स्क्रैप , घनेंद्र कुमार , अश्वनी वार्ष्णेय, सौरभ सैनी , रतन वार्ष्णेय मित्र , आलोक शर्मा , अर्चना फौजदार , अजय आर्यन , आस्था शर्मा ,योगेश वार्ष्णेय बंटी, संजीव वैभव , राजू वीडियो , संतोष वार्ष्णेय डिब्बा वाले , संदीप घी , मनोज कुमार लकी , भुवनेश वार्ष्णेय , अमित किताब , विकास वार्ष्णेय , सौरभ सैनी , तनुराग वार्ष्णेय , प्रमीत कुमार पम्मी , गौरव वार्ष्णेय, हीरेन्द्र अग्रवाल, विष्णु हरि गुप्ता , देवेन्द्र कुमार नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय , विजय गुप्ता साई , मुदित वार्ष्णेय , किशोर कुमार, हर्षित वार्ष्णेय , प्रशांत राज , अमन गुप्ता , संजीव वैभव , गौरव गुप्ता ब्रास , जीतू , कान्हा , आकाशदीप वार्ष्णेय , मनोज ठेकेदार , बृजेश कंटक , शिबू वार्ष्णेय , एडवोकेट संजीव वार्ष्णेय , त्रिलोकी वार्ष्णेय , कल्पना वार्ष्णेय डिब्बा , सुभद्रा वार्ष्णेय , हरेंद्र वार्ष्णेय , गीता गुप्ता , ख्याली राम वार्ष्णेय , रचना सर्राफ , वंदना वार्ष्णेय , रोहित गोल्डी , यतीश वार्ष्णेय , अंजू वार्ष्णेय , कैलाश वार्ष्णेय , गौरव गुप्ता ब्रास , शिवा वार्ष्णेय , विजय गुप्ता, राजेश भगत , विनीता गुप्ता , निर्भय गुप्ता, भुवनेश आधुनिक उपस्थित थे ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता एवं संस्कार भारती उत्सव के मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार 9 सितंबर 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे श्री गणेश जी के विशेष पूजन उपरांत भव्य विसर्जन यात्रा श्री वार्ष्णेय मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला ग्राउंड , पड़ाव दुबे ओवर ब्रिज होते हुए प्राग मिल कंपाउंड पर संपन्न होगी । आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।