अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त 2023 तक की कार्ययोजना तैयार की गयी है। निर्धारित कार्यक्रम के 07 सितम्बर को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवी प्रसाद शर्मा एवं 10 सितम्बर को पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती मनाई जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी भरत कुमार
मिश्र ने समस्त तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी समेत जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने कार्यालयों में 07 सितम्बर को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री देवी प्रसाद शर्मा एवं 10 सितम्बर को पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती मनाते हुए कार्यक्रम के फोटोग्राफ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वांछित सूचना शासन को प्रेषित की जा सके।