कब्जे से छल कर लिये गये कुण्डल व अवैध तमंचा कारतूस बरामद
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं धोखाधड़ी, जालसाजी से धन अर्जित करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन 420” के तहत थाना चण्डौस पुलिस टीम ने मुकदमा में वांछित अभियुक्त मुनीश उर्फ कालू पुत्र शाहबुद्दीन निवासी अलहदादपुर नींवरी बड़ी मस्जिद के पास थाना रोरावर जनपद अलीगढ़ तथा अभियुक्त हनीफ पुत्र बुद्दा खाँ निवासी अलहदादपुर नींवरी थाना रोरावर जनपद
अलीगढ़ एवं अभियुक्त अलीहसन पुत्र अहमद सईद निवासी गोश्त वाली गली शरीफ दूध वाले के पास थाना रोरावर अलीगढ़ तथा राजा उर्फ रियाज मौहम्मद पुत्र जान मौहम्मद निवासी सब्जी मण्डी के बराबर वाली गली गौण्डा रोड थाना रोरावर, अलीगढ़ को सोमना तिराहा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से महिला से छल कर लिये गये 02 कुण्डल बरामद किये गये ।
एवं अभियुक्त मुनीश उर्फ कालू उपरोक्त से 01 अवैध तमंचा 315 बोर नाजायज व 01 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में मुक़दमा पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुशील कुमार एवं उपनिरीक्षक नदीम असगर तथा हेड कांस्टेबल संजय और कांस्टेबल दीपक कुमार व कांस्टेबल देवेन्द्र एवं कांस्टेबल सागर थाना चण्डौस अलीगढ़ शामिल रहे ।