राहुल वर्मा की रिपोर्ट
इंदौर। दुआ के बहाने मौलाना को अगवा कर बदमाशों ने करोड़ों की जमीन नाम करवाई।बदमाशों ने मौलाना की पत्नी को भी फोन लगाकर धमकाया और हस्ताक्षर करवा लिए।बदमाशों ने एक मौलाना से पिस्टल की नौंक पर करोड़ों की जमीन पर हस्ताक्षर करवा लिए। बदमाश जमीन पर दुआ के बहाने ले लिए और गोली मारने की धमकी देने लगे। चंदन नगर पुलिस ने आरोपितों पर केस दर्ज किया है। उस कार के नंबर भी मिल गए जिससे बदमाशों ने मौलाना का अपहरण किया था।
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता मौलाना का नाम मोहम्मद सिद्धीक पुत्र युसूफ उर्फ बहादुर निवासी अहमदनगर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त को चार व्यक्ति आए और कहा कि उन्होंने खुड़ैल थाना क्षेत्र स्थित डबल चौकी पर जमीन का सौदा किया है। उस पर दुआओं की जरुरत है। मौलाना बातों में आ गए और दुआ पढ़ने के लिए बदमाशों की कार में बैठ गए। सात आठ मील की जंगल में कार सवार एक बदमाश ने मौलाना पर पिस्टल अड़ा दी। गोली मारने की धमकी दी और मूसाखेड़ी स्थित जमीन के पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए
इंदौर,चंदननगर थाना प्रभारी: अभय नेमा की टीम ने सिरपुर बाग मौलाना के अपहरण करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. सद्दाम पिता मोहम्मद उम्र 26 साल निवासी कोहिनूर कालोनी इंदौर
2. मोईन पिता याकूब उम्र 26 साल निवासी चम्पा बाग मुल्तानी लाइन इंदौर
3. तोहिद पिता वहीद खान उम्र 20 साल निवासी काजी वाली गली इंदौर
4. आरिफ कादरी पिता असलम उम्र 40 साल निवासी मदीना नगर आजाद नगर इंदौर।